डेविड वार्नर ने फिल्म के संबंध में अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इंडियन सिनेमा, मैं आ रहा हूं… रॉबिनहुड का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं। पूरी शूटिंग के दौरान बड़ा मजा आया।’ इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म रॉबिनहुड कब रिलीज होगी, इसका भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “ये फिल्म वर्ल्डवाइड 28 मार्च को रिलीज होगी “
यह भी पढ़ें
NZ vs Pak 1st T20 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में निराश करने वाली पाकिस्तानी टीम का अब न्यूजीलैंड से मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच
लीड रोल में होंगे नितिन कुमार रेड्डी
तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में लीड रोल में फेमस एक्टर नितिन नजर आएंगे, जिसे डायरेक्टर वेंकी कुदूमुला ने निर्देशित किया है। वह एक चोर की भूमिका में होंगे, जो गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटता है। रॉबिनहुड फिल्म को पहले 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होना था, लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म रिलीज की जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, निर्माता-निर्देशक इसके प्रचार-प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी है। यह भी पढ़ें