scriptGT vs DC Pitch Report: मिचेल स्टार्क एक बार फिर बरपाएंगे कहर या हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला? जानें अहमदाबाद की पिच का हाल | Gujarat Titans vs Delhi Capitals Pitch report Ahmedabad rain forecast weather Update IPl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

GT vs DC Pitch Report: मिचेल स्टार्क एक बार फिर बरपाएंगे कहर या हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला? जानें अहमदाबाद की पिच का हाल

GT vs DC, IPL 2025: अहमदाबाद की पिच न सिर्फ बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रही है, बल्कि गेंदबाज़ों को भी यहां पर्याप्त मदद मिली है। यहां लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है, जो तेज़ गेंदबाज़ों को अतिरिक्त उछाल और गति प्रदान करती है।

भारतApr 18, 2025 / 08:59 am

Siddharth Rai

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Pitch report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 35वां मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह अंक तालिका के टॉप पर पहुंच जाएगी। तो आइए इस मैच से पहले जाते हैं अहमदाबाद की पिच और मौसम का हाल।

संबंधित खबरें

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच –
पिछले कुछ मुकाबलों में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ने संतुलित प्रदर्शन किया है। यह पिच न सिर्फ बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रही है, बल्कि गेंदबाज़ों को भी यहां पर्याप्त मदद मिली है। यहां लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है, जो तेज़ गेंदबाज़ों को अतिरिक्त उछाल और गति प्रदान करती है। पिच पर हल्की घास भी मौजूद रहती है, जिससे गेंदबाज़ों को शुरुआती स्विंग मिलती है। हालांकि, इसके बावजूद बल्लेबाज़ों को भी इस पिच पर खेलने में सुविधा होती है। उछाल के कारण गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे लंबे शॉट खेलना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है। ऐसे में यह पिच गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों के लिहाज़ से संतुलन बनाए रखती है।
अहमदाबाद के मौसम का हाल –
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 अप्रैल को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिन के समय तेज गर्मी और हल्की उमस महसूस की जा सकती है। हालांकि, चूंकि मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मुकाबला रात के समय खेला जाएगा, ऐसे में खिलाड़ियों को गर्म मौसम से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान हवा की गति लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर करीब 18% रहेगा। कुल मिलाकर मौसम गर्म जरूर रहेगा, लेकिन नाइट मैच के चलते खिलाड़ियों को अधिक परेशानी नहीं होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs DC Pitch Report: मिचेल स्टार्क एक बार फिर बरपाएंगे कहर या हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला? जानें अहमदाबाद की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो