scriptMI vs CSK Innings Highlights: शिवम और जडेजा ने ठोके अर्द्धशतक, चेन्नई ने मुंबई को दिया मुश्किल लक्ष्य | MI vs CSK IPL 2025 Ravindra Jadeja and Shivam Dube hit half centuries as Chennai Super Kings set a target of 177 runs for Mumbai Indians to win | Patrika News
क्रिकेट

MI vs CSK Innings Highlights: शिवम और जडेजा ने ठोके अर्द्धशतक, चेन्नई ने मुंबई को दिया मुश्किल लक्ष्य

MI vs CSK, IPL 2025: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मौजूदा सीजन का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतApr 20, 2025 / 09:54 pm

satyabrat tripathi

Shivam Dube
MI vs CSK: IPL 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व हार्दिक पंड्या कर रहे हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में है। इस भिड़ंत से पहले IPL 2025 पॉइंट टेबल में जहां मुंबई इंडियंस 7 मैच में 3 जीत और 4 हार के साथ चौथे नंबर पर है, वहीं बुरे दौर से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैच में 2 जीत और 5 हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

संबंधित खबरें

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

PBKS vs RCB: प्रियांश आर्या ने IPL 2025 में फिर दिखाया कमाल, Yashasvi Jaiswal को पीछे छोड़ इस मामले में बने नंबर-1

चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रचिन रवींद्र महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में IPL डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे ने ओपनर ओपनर शाइक रशीद संग पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हो गए। आयुष म्हात्रे 15 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग शानदार 32 रन बनाए, जबकि शाइर रशीद 20 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए।

रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की फिफ्टी

चेन्नई सुपर किंग्स के तीन झटकों के बाद रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 79 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों के बीच यह साझेदारी 16.2वें ओवर में टूटी। शिवम दुबे 32 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के संग अर्द्धशतक ठोक आउट हुए। उनके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में रवींद्र जडेजा ने एक छोर पर नाबाद रहते हुए जेमी ओवरटन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा 35 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग 53 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं जेमी ओवरटन 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।

जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 2 विकेट

मुंबई इंडियंस टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर, अश्वनी कुमार और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट झटके, जबकि विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या विकेट हासिल करने में नाकाम रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs CSK Innings Highlights: शिवम और जडेजा ने ठोके अर्द्धशतक, चेन्नई ने मुंबई को दिया मुश्किल लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो