मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रचिन रवींद्र महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में IPL डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे ने ओपनर ओपनर शाइक रशीद संग पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हो गए। आयुष म्हात्रे 15 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग शानदार 32 रन बनाए, जबकि शाइर रशीद 20 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए।
रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की फिफ्टी
चेन्नई सुपर किंग्स के तीन झटकों के बाद रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 79 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों के बीच यह साझेदारी 16.2वें ओवर में टूटी। शिवम दुबे 32 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के संग अर्द्धशतक ठोक आउट हुए। उनके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में रवींद्र जडेजा ने एक छोर पर नाबाद रहते हुए जेमी ओवरटन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा 35 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग 53 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं जेमी ओवरटन 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 2 विकेट
मुंबई इंडियंस टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर, अश्वनी कुमार और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट झटके, जबकि विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या विकेट हासिल करने में नाकाम रहे।