गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल छह बार ही हुआ है। जिसमें से गुजरात टाइटंस ने चार मुकाबलों में सफलता हासिल की है तो वहीं सनराइजर्स की टीम को सिर्फ एक जीत ही नसीब हो सकी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक जीटी का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है।
कब-कब कौन जीता
2025 – गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीता
2024 – गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीता – मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुआ
2023 – गुजरात टाइटंस 34 रन से जीता 2022 – सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीता – गुजरात टाइटंस 5 विकेट से जीता
गुजरात टाइटंस स्क्वाड
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, ईशान मलिंगा।