scriptGT vs SRH Head to Head: सनराइजर्स को डरा सकते हैं गुजरात टाइटंस के आंकड़े, जानें कौन किस पर पड़ा है भारी | Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad head to head record in ipl | Patrika News
क्रिकेट

GT vs SRH Head to Head: सनराइजर्स को डरा सकते हैं गुजरात टाइटंस के आंकड़े, जानें कौन किस पर पड़ा है भारी

GT vs SRH Head to Head Record: आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद अब हासिए है। यहां से दो और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती हैं। अब एचआरएच की अगली भिड़ंत जीटी हैं, जिसके खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है।

भारतMay 01, 2025 / 12:17 pm

lokesh verma

GT vs SRH Head to Head
GT vs SRH Head to Head Record: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला शुक्रवार 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज जीटी को प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए अब सिर्फ दो जीत की दरकार है। वहीं, छह अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर पहुंच चुकी एसआरएच को दो और हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्‍ता दिखा सकती हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक आईपीएल में कौन किस पर भारी पड़ा है?

संबंधित खबरें

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल छह बार ही हुआ है। जिसमें से गुजरात टाइटंस ने चार मुकाबलों में सफलता हासिल की है तो वहीं सनराइजर्स की टीम को सिर्फ एक जीत ही नसीब हो सकी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक जीटी का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है।

कब-कब कौन जीता

2025

– गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीता

2024

– गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीता

– मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुआ

यह भी पढ़ें

पंजाब को जीतकर भी लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर पर BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना

2023
– गुजरात टाइटंस 34 रन से जीता

2022

– सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीता

– गुजरात टाइटंस 5 विकेट से जीता

गुजरात टाइटंस स्क्वाड

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, ईशान मलिंगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs SRH Head to Head: सनराइजर्स को डरा सकते हैं गुजरात टाइटंस के आंकड़े, जानें कौन किस पर पड़ा है भारी

ट्रेंडिंग वीडियो