मुंबई की पारी के 15वें ओवर में हुई ये घटना
हुआ यूं कि जीटी बनाम एमआई मैच में मुंबई की पारी के 15वें ओवर में पंड्या और साई किशोर के बीच कटु शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के बीच गाली-गलौच हुई। ये घटना उस समय हुई जब जीटी के गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस रहे थे। हालांकि उस दौरान कुछ बड़े शॉट मैच का रुख पटल सकते थे। इसी बीच साई किशोर ने पंड्या को एक अच्छी गेंद फेंकी, जिसे पंड्या ने डिफेंड किया। फिर साई हार्दिक पर दबाव बनाने के लिए घूरकर देखा।दोनों ने एक-दूसरे पर किए कमेंट
कप्तान हार्दिक पंड्या भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने किशोर पर कुछ कमेंट किया। इसके बाद किशोर ने आंख दिखाते हुए कुछ शब्द कहे। इससे पहले की मामला गंभीर होता अंपायर ने दौड़कर बीच-बचाव कराते हुए दोनों को अलग किया। हालांकि, मैच के सबकुछ शांत नजर आया। हार्दिक पंड्या और साई किशोर एक-दूसरे को हग करते भी नजर आए। यहां बता दें कि ये दोनों ही दो साल पहले गुजरात टाइटंस के लिए साथ खेलते थे। यह भी पढ़ें