कैगिसो रबाडा कब वापस आएंगे इसकी जानकारी नहीं
गुजरात टीम ने एक बयान जारी कर बताया कि कैगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मामलों के चलते दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। हालांकि, उनकी वापसी की कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गई है। रबाडा टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, और उनका अनुपस्थित रहना गुजरात के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। टीम में दक्षिण अफ्रीका के ही गेराल्ड कोएट्जी मौजूद हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ हार का सामना किया था, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस और आरसीबी को हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
रबाडा ने इस साल खेले अबतक दो मैच
रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक-एक विकेट लिया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 रन देकर एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह अरशद खान को मौका मिला, जिन्होंने विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट झटका।
गुजरात टाइटंस के पास ये हैं गेंदबाजी विकल्प
गुजरात टीम के पास भारतीय क्रिकेट टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं, जो शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा, ईशांत शर्मा, गुरनूर बराड़ और कुलवंत खेजरोलिया भी टीम का हिस्सा हैं। गुजरात का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा, जहां टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।