scriptगिल ने इतना मारा ‘डिक्लेयर’ करने की मांग करने लगे इंग्लिश खिलाड़ी, हैरी ब्रूक ने फिर खेला माइंड गेम, देखें Video | Harry Brook Sledges Shubman Gill asked to declare the innings due to rain on day 5 IND vs ENG Edgbaston test | Patrika News
क्रिकेट

गिल ने इतना मारा ‘डिक्लेयर’ करने की मांग करने लगे इंग्लिश खिलाड़ी, हैरी ब्रूक ने फिर खेला माइंड गेम, देखें Video

हैरी ब्रूक ने गिल से 450 रन की बढ़त पर पारी घोषित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पांचवें दिन बारिश की संभावना है और इसलिए बहुत बड़ा स्कोर सिर्फ ड्रॉ की ओर ले जाएगा। उनकी बातों को स्टंप माइक ने कैच कर लिया।

भारतJul 06, 2025 / 09:18 am

Siddharth Rai

Shubman Gill

Shubman Gill (Photo Credit -BCCI)

Shubman Gill, India vs England 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट बर्मीघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मार – मार के इंग्लिश गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया। पहली पारी में दोहरा शतक ठोकने के बाद गिल ने दूसरी पारी में 161 रनों तूफानी पारी खेली।
दूसरी पारी में गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर कूटा, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। एक स्माय ऐसा आया जब गिल आउट नहीं हो रहे थे और पारी भी घोषित नहीं कर रहे थे। इससे परेशान होकर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया और गिल पर कमेन्ट पास किए।
हैरी ब्रूक ने गिल से 450 रन की बढ़त पर पारी घोषित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पांचवें दिन बारिश की संभावना है और इसलिए बहुत बड़ा स्कोर सिर्फ ड्रॉ की ओर ले जाएगा। उनकी बातों को स्टंप माइक ने कैच कर लिया। ब्रूक को स्टंप माइक पर कहते सुना, “450 पर घोषित करो? शुभमन, कल बारिश हो रही है। आधा दिन, दोपहर में बारिश हो रही है, हमारे लिए बुरा भाग्य. ड्रॉ ले लो।” गिल ने ब्रुक की बातों को अनसुना कर दिया।
https://www.instagram.com/reel/DLuuHRtyO9d/?utm_source=ig_web_copy_link

इससे पहले पहली पारी में जब गिल तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तब भी हैरी ब्रूक ने कमेन्ट किया था। जिसके बाद वे आउट हो गए थे। तब ब्रूक ने गिल से कहा, “290 के पार जाना बहुत मुश्किल है।” इस टिप्पणी का मकसद साफ था, गिल के दिमाग में तिहरे शतक का दबाव डालना और उनकी एकाग्रता को तोड़ना। जवाब में गिल ने तंज कसते हुए पूछा, “तुमने कितने तिहरे शतक जड़े हैं?” यह छोटा-सा वार्तालाप भले ही मजाकिया लगे, लेकिन इसका असर गहरा था। अगले ओवर में गिल तेज गेंदबाज जोश टंग की गेंद पर ओली पॉप को कैच थमा बैठे।

मैच का हाल –

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन अबनकर तीन विकेट खो दिये हैं। जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट जैसे अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। ओली पोप 24 रन और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / गिल ने इतना मारा ‘डिक्लेयर’ करने की मांग करने लगे इंग्लिश खिलाड़ी, हैरी ब्रूक ने फिर खेला माइंड गेम, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो