इंग्लैंड हारी तो कौन से नंबर पर पहुंचेगी?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल इंग्लैंड की टीम एक मैच जीतकर 12 अंक और 100 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर इंग्लैंड हारती है तो वह 12 अंक और 50 प्रतिशत जीत के साथ सीधे नंबर-4 पर पहुंच जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा श्रीलंका की टीम को होगा, जो फिलहाल 16 अंक और 66.67 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, वह दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी।
भारत लगाएगा लंबी छलांग
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अंकों का खाता नहीं खोल सकी है। वह पांचवें पायदान पर है। इंग्लैंड को हराने के बाद वह 12 अंक और 50 प्रतिशत जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। हालांकि इस दौरान भारत के इंग्लैंड के समान ही अंक और जीत प्रतिशत भी होगा।
मैच ड्रॉ हुआ तो क्या होगा?
अगर इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रहती है तो वह 16 अंक और 66.67 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर बनी रहेगी। ऐसे में भारत चार अंक और 16.67 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर ही बना रहेगा। हालांकि इस मैच के ड्रॉ होने के चांस न के बराबर हैं।
ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर
भारत के 608 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही है। उसने अपने शुरुआती तीन विकेट 50 के स्कोर पर गंवा दिए। जैक क्रॉली शून्य, बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डकेट और रूट का शिकार आकाश दीप ने किया तो क्रॉली को मोहम्मद सिराज आउट किया। इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन है। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।