धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?
आईसीसी की ओर से जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को रखा गया है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। हालाकि सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से भारत के पाकिस्तान दौर से इनकार के बाद लंबे विवाद के बाद दोनों बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुए। इसमे तय हुआ कि भारत के मुकाबले तटस्थ जगह पर खेले जाएंगे। ऐसे में अब हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को ही दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।फाइनल में हो सकती है भिड़ंत
यदि भारत-पाकिस्तान ग्रुप चरण में आगे बढ़ती हैं और फिर अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में जीत हासिल करती हैं, तो प्रशंसकों को 9 मार्च को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोमांचक भारत-पाकिस्तान फाइनल का आनंद मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च दिन रविवार को खेला जाएगा।सिडनी टेस्ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
19 फरवरी, पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, पहला मैच, ग्रुप, समय 2:30 PM (IST)20 फरवरी, बांग्लादेश vs भारत, दूसरा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
21 फरवरी, अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, चौथा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
23 फरवरी, पाकिस्तान vs भारत, 5वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
24 फरवरी, बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, छठा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
25 फवरी, ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, 7वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
26 फरवरी, अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, 8वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
27 फरवरी, पाकिस्तान vs बांग्लादेश, 9वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
01 मार्च, दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, 11वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
02 मार्च, न्यूजीलैंड vs भारत, 12वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
04 मार्च, TBC vs TBC, पहला सेमीफाइनल (A1 v B2), समय 2:30 PM (IST)
05 मार्च, TBC vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (B1 v A2), समय 2:30 PM (IST)
09 मार्च, TBC vs TBC, फाइनल, समय 2:30 PM (IST)