scriptChampions Trophy 2025 Points Table: जीत के बावजूद दूसरे नंबर पर भारत, बांग्लादेश से भी पिछड़ा पाकिस्तान, देखें अंक तालिका | icc champions trophy 2025 points table team india on second position while pakistan on last new zealand on top | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Points Table: जीत के बावजूद दूसरे नंबर पर भारत, बांग्लादेश से भी पिछड़ा पाकिस्तान, देखें अंक तालिका

ICC Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दुबई में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया लेकिन पहला स्थान हासिल करने से चूक गई।

भारतFeb 20, 2025 / 10:13 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill Century vs Ban
Team India in Champions Trophy Points Table: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंक तालिका में पाकिस्तान की हालत देख उनके फैंस तिलमिला जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खिताबी जीत का दम भरने वाली पाकिस्तान को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पीट दिया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हरा किया। इस ग्रुप में 4 में से 3 टीमें एशिया की हैं लेकिन टॉप पर न्यूजीलैंड है। कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों से जीत हासिल की थी तो भारत ने 21 गेंद पर बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।

जीत के बावजूद भारत नंबर 2 पर क्यों?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप A में मेजबान पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। पहले दोनों दिन इसी ग्रुप की टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में हुई, जिसमें मेजबान टीम को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड का नेट रनरेट काफी बेहतर हुआ तो पाकिस्तान को उतना ही नुकसान हुआ। दूसरे मुकाबले में भारती ने बांग्लादेश के तो हराया लेकिन जीत का अंतर न्यूजीलैंड की जीत से बेहतर नहीं था। यही वजह है कि दोनों टीमों के 2-2 अंक होने के बावजूद बेहतर नेट रनरेट की वजह से न्यूजीलैंड सबसे आगे हैं।
इस ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी। पहले मुकाबलों में हारने की वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश की उम्मीदें कम हो गई हैं तो न्यूजीलैंड और भारत का दावा मजबूत हुआ है। भारत को अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से खेलना है तो बांग्लादेश के पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से ही भिड़ना है। वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को अगले मुकाबलों में भारत और बांग्लादेश का सामना करना है। भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में ही खेलने उतरेगी।

Champions Trophy के ग्रुप B की अंक तालिका

टीममैच जीतहारअंकनेट रनरेट
न्यूजीलैंड1102+1.200
भारत1102+0.408
बांग्लादेश1010-0.408
पाकिस्तान1010-1.200
ये भी पढ़ें: जोरदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 Points Table: जीत के बावजूद दूसरे नंबर पर भारत, बांग्लादेश से भी पिछड़ा पाकिस्तान, देखें अंक तालिका

ट्रेंडिंग वीडियो