36 रन पर आउट होने के खौफ को भुलाना होगा
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में आखिरी बार 2020 में टेस्ट मैच खेला था। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी और उसे आठ विकेट से हार मिली थी। टीम इंडिया को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे 36 रन पर आउट होने के खौफ से उबरना होगा। टीम इंडिया ने एडिलेड में 2003 और 2018 में जीत हासिल की है।
कंगारुओं पर पहली जीत का इंतजार
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में पहली जीत का इंतजार भी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट 2020 में खेला था और उसे हार मिली है। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल से पहली हार इसी साल वेस्टइंडीज से मिली है। ऐसे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से प्रेरणा ले सकती है।
बारिश डाल सकती है खलल
एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह यहां कुछ बेमौसम बारिश हुई है। शुक्रवार को यहां आंधी-तूफान आने और बारिश होने की संभावना है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ रहेगा। बैलेंस पिच बनाने की कोशिश : क्यूरेटर
एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने कहा कि उनकी कोशिश ऐसी पिच तैयार करने पर है जो बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों के लिए अच्छी हो। उन्होंने कहा, पिच पर करीब छह मिलीमीटर घास छोड़ी गई है, जो पिंक कूकाबुरा गेंद की स्थिति को सही बनाए रखने के लिए जरूरी है। उम्मीद है कि यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को रास आएगी।
विराट कर सकते हैं डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास सर डॉन ब्रैडमैन का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 10 शतक (सभी प्रारूपों में) लगा चुके हैं। यदि वह एक शतक लगा देते हैं तो किसी एक टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सर्वाधिक 11 शतक लगाने के ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में यह कमाल किया है। वहीं, विराट ने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक टेस्ट और तीन वनडे शतक लगाए हैं।
बुमराह टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत
बुमराह ने पहले टेस्ट में मैच में 8 विकेट झटके थे। पर्थ टेस्ट मैच की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। लाल गेंद के मुकाबले पिंक बॉल ज्यादा समय तक स्विंग होती है। ऐसे में बुमराह पर काफी दारोमदार रहेगा।