scriptIND vs AUS 4th Test: नीतीश और सुंदर की जोड़ी ने दिखाया कमाल, 3 रन और बना लेते तो टूट जाता सचिन का ये रिकॉर्ड | IND vs AUS 4th Test Nitish kumar reddy and washington sundar pair miss highest 8th-wicket partnership for India in Australia | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS 4th Test: नीतीश और सुंदर की जोड़ी ने दिखाया कमाल, 3 रन और बना लेते तो टूट जाता सचिन का ये रिकॉर्ड

IND vs AUS 4th Test: नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की ओर से 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की। हालाकि यह जोड़ी 2008 में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के बीच 8वें विकेट के लिए बनीं 129 रन की सर्वोच्च साझेदारी को तोड़ने से चूक गई। 

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 04:34 pm

satyabrat tripathi

IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की। इस जोड़ी ने 285 गेंद में 127 रन जोड़े। इसकी वजह से उन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बीच 2008 में बनाए गए 107 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

हालाकि नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी 2008 में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के बीच 8वें विकेट के लिए बनीं 129 रन की सर्वोच्च साझेदारी को तोड़ने से चूक गई। 

यह भी पढ़ें

Nitish Kumar Reddy Test Match Salary: एक टेस्ट के लिए नीतीश रेड्डी को कितनी मैच फीस देता है BCCI?

भारत 227/7 के स्कोर‌ पर संघर्ष कर रहा था तभी नीतीश और सुंदर ने पारी को ना सिर्फ संवारा बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उम्मीदों‌ पर भी पानी फेरा। 8वें विकेट के तौर पर वाशिंगटन सुंदर अर्द्धशतक (50 रन) ठोक आउट हुए। उनके आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मोहम्मद सिराज (नाबाद 2 रन) के साथ आखिर विकेट के तौर पर मिलकर पारी को आगे बढ़ते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक (नाबाद 105 रन) ठोका। तीसरे दिन खेल की समाप्ति तक भारत का स्कोर 358/9 था। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है। 

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 8 विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

1) 129 – हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर, 2008

2) 127 – वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी, 2024

3) 107 – अनिल कुंबले और हरभजन सिंह, 2008

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 4th Test: नीतीश और सुंदर की जोड़ी ने दिखाया कमाल, 3 रन और बना लेते तो टूट जाता सचिन का ये रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो