scriptWeather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बरसात, दिल्ली में 101 साल का रिकॉर्ड टूटा | Weather Update: Heavy snowfall in mountains, rain in plains, 101-year record broken in Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बरसात, दिल्ली में 101 साल का रिकॉर्ड टूटा

Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी है। सेना ने स्की रिसॉर्ड में फंसे पर्यटकों को बचाया। मैदानी इलाकों में बरसात हो रही है। दिल्ली में बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। सदी में इजाफा हुआ है। कोहरे से दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 07:37 am

Shaitan Prajapat

Delhi Weather Forecast: भारी बारिश के बाद आसमान में अंधेरा, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: नए साल का जश्न शुरू होने से पहले मौसम में आए बदलाव से कहीं ‘कहीं खुशी, कही गम’ जैसे हालात हैं। छुट्टियों में मौसम का आनंद उठाने पहाड़ों पर पहुंचे पर्यटक तो बर्फबारी का मजा ले रहे हैं, लेकिन कहीं-कहीं भारी बर्फबारी और बारिश ने सैलानियों का मजा किरकिरा भी कर दिया है। भारी बर्फबारी में कई पर्यटक फंस गए है। कश्मीर में मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी के कारण बड़ी परेशानी भी हो गई। उड़ानें रद्द कर दी गईं, प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध हो गए और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे शनिवार को घाटी में जनजीवन ठप हो गया। घाटी के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु के करीब रहा। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

दिल्ली में 101 साल का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली में दिसंबर महीने में एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले तीन दिसंबर, 1923 को 75.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। यह पांचवां सबसे ज्यादा बारिश वाला दिसंबर है।

शिमला में 23 संपर्क सड़कें, 51 ट्रांसफॉर्मर और 26 पानी की स्कीमें बंद

हिमाचल प्रदेश में भी सड़कों और राजमार्गों पर बर्फ जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है। कई स्थानों पर वाहनों के फिसलने की घटनाएं सामने आई हैं। शिमला जिले में हिमपात से 23 संपर्क सड़कें, 51 ट्रांसफॉर्मर और 26 पानी की स्कीमें बंद हैं। विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है, लेकिन एक से तीन जनवरी तक फिर से बारिश और हिमपात का अनुमान है।

वाहनों को एंटी-स्किड स्नो चेन से लैस करें

सेना ने गुलमर्ग के स्की रिसार्ट में फंसे पर्यटकों को निकाला और सलाह दी कि पर्यटक और स्थानीय लोग अपने वाहनों को एंटी-स्किड स्नो चेन से लैस करें और सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक अपनी यात्रा की योजना बनाएं। कश्मीर में सर्दियों का एक प्रमुख गंतव्य गुलमर्ग अपने बर्फ से ढके परिदृश्य और स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे शीतकालीन खेलों के लिए प्रसिद्ध है जो देश भर से हिमपात के शौकीनों को आकर्षित करता है।

पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं का असर

-आईएमडी ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश/आंधी चल रही है। दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
-शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक है। इसके अलावा, आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह 9 बजे एक्यूआइ 152 पर पहुंचने के साथ दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह ‘मध्यम’ हो गई।

जम्मू-कश्मीरः उड़ानें रद्द, रेल और सड़क संपर्क कटा

-श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे पर्यटकों सहित सैकड़ों यात्री फंस गए। रनवे पर बर्फ जमने और दृश्यता में कमी को उड़ानों को रोकना पड़ा है।
-श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग कई हिस्सों में बर्फ जम जाने के कारण अवरुद्ध हो गया। इसके कारण
आवश्यक वस्तुओं से लदे ट्रकों सहित कई वाहन फंस गए, जिससे यातायात जाम हो गया।
-अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि राजमार्ग को पूरी तरह से खोलने में समय लग सकता है। नयुग सुरंग के पास भारी हिमपात के कारण निकासी कार्य में बाधा आ रही है।
-रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामुल्ला सेक्शन पर ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं । ट्रैक को साफ करने के प्रयास जारी हैं।
-भारी बर्फबारी के कारण बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे निवासियों को आवश्यक सेवाओं में व्यवधान से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया


हिमाचलः हिमपात ने बढ़ाई मुश्किलें

-चौपाल-शिमला मार्ग सहित अन्य सात सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात बाधित हो रहा है। प्रशासन ने बर्फ हटाने के लिए मशीनरी लगा दी है। पर मौसम की स्थिति से कार्य प्रभावित हो रहा है।
-लाहौल-स्पीति में पिछले 24 घंटों से भारी हिमपात हो रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। जिले में अब तक डेढ़ फीट तक बर्फ गिर चुकी है। संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं और यातायात बाधित है।
-किन्नौर जिले में भी आधे से दो फीट तक हिमपात हो चुका है। नेशनल हाइवे और संपर्क मार्ग बर्फ से ढक गए हैं। कई स्थानों पर बिजली के खंभे टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित है।
-पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी इलाकों में लगातार हिमपात हो रहा है। सोलंग नाला के पास एक वाहन फिसलकर सड़क से नीचे गिर गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
-बर्फबारी के कारण सोलंग नाला के पास करीब 200 वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन ने अटल टनल को बंद कर दिया है और नेहरू कुंड तक ही वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है।

Hindi News / National News / Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बरसात, दिल्ली में 101 साल का रिकॉर्ड टूटा

ट्रेंडिंग वीडियो