भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी लेकिन उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। आईसीसी इवेंट में यह टीम कई बार भारत को परेशान कर चुकी है और 2007 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप को कौन भूल सकता है, जहां इसी बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। 2016 टी20 वर्ल्डकप हो या 2022 का वर्ल्डकप, बांग्लादेश हमेशा भारतीय टीम का टक्कर देती आई है। दूसरी ओर टीम इंडिया का यूएई में आईसीसी इवेंट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर भारतीय टीम 73 बार बांग्लादेश का सामना कर चुकी है, जिसमें से 9 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं तो 61 मैच भारत के नाम रहे हैं। 2 मैच ड्रॉ रहे हैं तो 1 मैच का नतीजा नहीं निकल सका है। दोनों टीमें 41 वनडे में आमने सामने हुई हैं, जिसमें से 32 मैच भारत ने जीते हैं और 8 मैचों में बांग्लादेश को सफलता मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत को सफलता मिली है। दुबई में भी दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुई हैं और दोनों बार भारत ने बांग्लादेश को शिकस्त दी है।
बांग्लादेश के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड
हालांकि हालिया रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया को बांग्लादेश ने पिछले 5 में से 3 मैच हारने पड़े हैं, जो टीम इंडिया के रिकॉर्ड को खराब करता है। हालांकि बांग्लादेश का पिछली सीरीज में प्रदर्शन खराब रहा था, जहां वे 3-0 से वेस्टइंडीज से हार गए थे, जो टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। दूसरी ओर भारतीय टीम इंग्लैंड को 3-0 से हराकर आ रही है। ऐसे में उनके हौसलें तो बुलंद होंगे लेकिन मैदान पर वह बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।