बल्लेबाजी में पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा करते हुए नज़र आएंगे। तीन नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलेंगे। वहीं चार पर श्रेयस अय्यर उतरेंगे। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल टीम की पहली पसंद हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा।
भारत इस मैच में तीन ऑलराउंडर के साथ उतरेगा। हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे। वहीं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि अगर टीम एक एक्सट्रा फुलटाइम स्पिनर के साथ उतरनाना चाहेगी तो इन दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव टीम की पहली पसंद होंगे। लेकिन फॉर्म को पैमाना माना जाए तो ‘रहस्यमयी स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलना चाहिए। टीम मैनेजमेंट दोनों को भी खिला सकता है। लेकिन इसके लिए किसी एक ऑलराउंडर को बाहर बैठना पड़ेगा।
भारत दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। वहीं पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में ज़िम्मेदारी संभालेंगे। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शामी को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में ज़िम्मेदारी लेनी होगी। उनका साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित रााणा में से कोई एक देगा। राणा ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह सपाट पिचों पर भी अपनी गति और उछाल के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन अर्शदीप के आने से टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का ऑप्शन मिलेगा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा/वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, कुलदीप यादव। बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय/जाकिर अली अनिक, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब/नाहिद राणा।