पाकिस्तान टीम के सभी पक्षों से योगदान आना चाहिए- शोएब मलिक
रेवस्पोर्ट्स के एक इंटरव्यू में शोएब मलिक ने बताया कि
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराने के लिए पाकिस्तान टीम के सभी पक्षों से योगदान आना चाहिए। उन्होंने बताया कि वनडे में व्यक्तिगत प्रतिभा काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन-चार खिलाड़ियों, जिनमें दो बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हैं, को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।
निश्चित रूप से भारत को बताया पसंदीदा
उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि कल के मैच के लिए भारत पसंदीदा है। दूसरी ओर यदि आप इस दुबई के वेन्यू को देखें तो किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज का एक शतक आपको अच्छे स्कोर तक ले जा सकता है। यह स्थल ऐसा है कि 270 से ऊपर के किसी भी स्कोर का बचाव किया जा सकता है। हमें ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है, जो रन बना सके या अच्छी गेंदबाजी कर सके। इससे परिणाम बदल सकता है। अगर हम मैच-विजेताओं की बात करें, तो मैं कहूंगा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत में ज़्यादा मैच-विजेता खिलाड़ी हैं। शाहिद अफरीदी ने दिया था ये बयान
बता दें कि एक दिन पहले शाहिद अफरीदी ने कहा था कि मैच विनर वह होता है, जो अकेले अपने दम पर मैच जीतना जानता हो। अभी पाकिस्तान में हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं। भारत की ताकत उसके मध्य और निचले क्रम में है, जो उन्हें मैच जिताता रहा है। हम लंबे समय से खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं, लेकिन कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कुछ ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या 50-60 मैचों तक अपना प्रदर्शन बरकरार रख पाए हों। यही वह जगह है जहां हम भारत की तुलना में थोड़े कमजोर हैं।