नहीं खेल सके थे आखिरी 2 टी20
दरअसल, भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में स्मिथ की पिंडली में तकलीफ हुई थी। उसके बाद वह सीरीज के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल सके थे और अब वह वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इंग्लैंड के पास वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपिंग के दो ऑप्शन जोस बटलर और फिल सॉल्ट के रूप में मौजूद हैं। लेकिन, जोस बटलर ने इंजरी के बाद से विकेटकीपिंग नहीं है तो फिल सॉल्ट को सिर्फ तीन वनडे में ही विकेटकीपिंग का अनुभव है।
जो रूट इंग्लैंड की टीम से जुड़े
बता दें कि जो रूट वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन स्मिथ को लेकर अभी भी संशय है। पहले जो रूट रेहान अहमह की जगह टीम में शामिल होने वाले थे, लेकिन रेहान को भी वनडे सीरीज मौका दिया गया है। टी20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए थे। इस वजह इंग्लैंड ने रेहान अहमद को भी उतराने का फैसला लिया है। साकिब महमूद को मिल सकता है मौका
नागपुर में वनडे में साकिब महमूद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। साकिब महमूद को पुणे टी20 की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट भी हालिस किए थे। हालांकि उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिल सका। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी को और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा।