scriptRohit Sharma PC: ‘यह किस तरह का सवाल है’, रिपोर्टर पर भड़के रोहित शर्मा, जब पूछा गया ये प्रश्न | rohit sharma got angry in press conference before india vs england 1st odi at nagpur reaction on retirement | Patrika News
क्रिकेट

Rohit Sharma PC: ‘यह किस तरह का सवाल है’, रिपोर्टर पर भड़के रोहित शर्मा, जब पूछा गया ये प्रश्न

Rohit Sharma Reaction On Riirement: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात की, इस दौरान वह एक सवाल पर भड़क गए।

नई दिल्लीFeb 05, 2025 / 09:29 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma Fires up on Reporter
IND vs ENG 1st ODI, Rohit Sharma PC: टेस्ट मैचों में उनके खराब फॉर्म और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर लगातार उठ रहे सवालों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को परेशान कर दिया है। रोहित न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे। उन्होंने चीजों को व्यवस्थित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की, लेकिन वह भी वैसा नहीं रहा जैसा वह चाहते थे। बुधवार को जब रोहित से पूछा गया कि वह बीजीटी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने पर अपनी बल्लेबाजी को लेकर कितने आश्वस्त हैं, तो आमतौर पर शांत रहने वाले रोहित ने नाराजगी जताई और चिढ़ गए।

संबंधित खबरें

PC में भड़के रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, “यह किस तरह का सवाल है? यह एक अलग प्रारूप है, अलग समय है। हमेशा की तरह, क्रिकेट में, जैसा कि हम जानते हैं, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और मैंने अपने करियर में बहुत कुछ झेला है, इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन होता है, हर सीरीज एक नई सीरीज होती है। मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, न कि यह देख रहा हूं कि अतीत में क्या हुआ है। इसलिए जाहिर है कि मेरे पास पीछे देखने का कोई कारण नहीं है। बहुत सारी अच्छी चीजें भी हुई हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करूं कि आगे क्या होने वाला है।”

रिटायरमेंट के सवाल पर भी दिया रिएक्शन

भारतीय कप्तान ने अपने भविष्य के सवालों को खारिज कर दिया और यह भी बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ अपने भविष्य पर चर्चा की है। रोहित ने कहा, ‘यह कैसे प्रासंगिक है जब मैं यहां बैठकर अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करता हूं, जहां हमारे पास तीन वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है? रिपोर्ट कई सालों से चल रही हैं, लेकिन मैं उन रिपोर्टों को स्पष्ट करने के लिए यहां नहीं हूं। रोहित ने कहा, “मेरे लिए अभी ये तीन मैच और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए मेरा ध्यान इन मैचों पर है। देखते हैं इसके बाद क्या होता है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Rohit Sharma PC: ‘यह किस तरह का सवाल है’, रिपोर्टर पर भड़के रोहित शर्मा, जब पूछा गया ये प्रश्न

ट्रेंडिंग वीडियो