scriptIND vs ENG ODI Series: पंत और संजू को ऐसे आजमाएगी BCCI, फिर चैंपियंस ट्रॉफी में किसी एक को मिलेगा मौका! | ind vs eng odi series 2025 rishabh pant and sanju samson likely to play together and one may get chance in champions trophy | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG ODI Series: पंत और संजू को ऐसे आजमाएगी BCCI, फिर चैंपियंस ट्रॉफी में किसी एक को मिलेगा मौका!

IND vs ENG ODI Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 05:06 pm

Vivek Kumar Singh

Sanju Samson Last 10 Innings
IND vs ENG ODI Series 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 जनवरी से पहले सभी टीमों को अपनी 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान करना है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी टीम चुनेंगे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में 13 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। इस रिपोर्ट ने उन खबरों को हवा दे दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि संजू सैमसन और ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ आजमाया जाएगा और जो भी बेहतर होगा, उसे चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल टीम में रखा जाएगा।

संबंधित खबरें

संजू सैमसन व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया और अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उस सीरीज से केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के पास खुद को बेहतर साबित करना का समान मौका होगा। अगर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जाता है तो प्लेइंग 11 में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को एक साथ शामिल किया जा सकता है। ऐसे में सीरीज के आखिरी में चयनकर्ताओं के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेहतर और इनफॉर्म विकेटकीपर को शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

पंत नहीं कर पा रहे कमाल

हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें तो पंत कहीं भी संजू सैमसन के सामने नहीं टिकते हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 31 वनडे की 27 पारियों में सिर्फ 33 की औसत से 891 रन बनाए हैं। पंत अपने वनडे करियर में सिर्फ एक ही शतक लगा पाए हैं। वह ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा रहते हैं और टी20 वर्ल्डकप 2024 तक चयनकर्ताओं की पहली पसंद रहे। हालांकि हालिया फॉर्म ने उनकी जगह पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। पंत ने आखिरी 10 वनडे की पारियों में सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान वह 3 बार बिना खाता खोल आउट हुए हैं।

संजू सैमसन के वनडे आंकड़े

दूसरी ओर अगर संजू सैमसन के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह कमाल के रहे हैं। भारतीय टीम ने अपना आखिरी वनडे दिसम्बर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में सैमसन ने 114 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली थी। संजू ने पिछली 5 पारियों में ही एक शतक और एक अर्धशतक लगा दिए हैं। 16 वनडे खेलने वाले संजू ने 57 की औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। पंत की तुलना में संजू सैमसन को बहुत कम मौके मिले हैं लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने खुद को बेहतर साबित किया है। अब देखने ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ दोनों को खेलने का मौका मिलता है तो कौन बेहतर साबित होता है और चयनकर्ता किस पर ज्यादा भरोसा जताते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG ODI Series: पंत और संजू को ऐसे आजमाएगी BCCI, फिर चैंपियंस ट्रॉफी में किसी एक को मिलेगा मौका!

ट्रेंडिंग वीडियो