बुमराह ने पिछले हफ्ते जारी हुई रैंकिंग में 907 रेटिंग अंक हासिल करके भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सर्वकालिक भारतीय रेटिंग-अंक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अश्विन की बेस्ट रेटिंग 904 थी, जो उन्होंने दिसंबर 2016 में हासिल की थी। बुमराह के अलावा स्पिनर रवींद्र जडेजा टॉप 10 में रहने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा 745 रेटिंग अंक के साथ 9वे स्थान पर हैं।
सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने में मजबूर करे वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 29 पायदान की छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बनाई है। वे 745 रेटिंग अंक के साथ जडेजा के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं। बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में 86 रन देकर 10 विकेट झटके थे।
एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। कमिंस के 841 रेटिंग अंक हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा भी एक स्थान का फायदा लेते हुए 837 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को दो स्थान का नुकसान हुआ है वे 835 रेटिंग अंक के साथ चौथी रैंक पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानेसन 785 रेटिंग अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।