बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल के अलावा केएल राहुल का प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की जगह बनती नहीं दिखा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रव जुरेल, सरफराज खान, देवदत्त पेडिकल, ऋषभ पंत को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। यशस्वी जायसवाल को बतौर दूसरा ओपनर टीम में जगह मिल सकती है। पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक, ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी ड्रॉप किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन के साथ-साथ रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या का चुना जाना तय माना जा रहा है। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई को चुना जा सकता है। तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप, मयंक यादव, हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी आकर्षक बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दिल जीतने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिलने की संभावना है। भारतीय टी-20 टीम की बागडोर एक बार फिर सूर्य कुमार यादव के हाथों में होगी।
इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है। इंग्लैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर मेजबान टीम से पांच टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को ईडन गार्डन, दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी, तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी, चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी, पांचवां मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत से तीन वनडे मैच की सीरीज फरवरी में खेलेगी।
संभावित टी-20 स्क्वाड
भारत– अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी। इंग्लैंड टीम (घोषित) – जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड