जानें कैसा रहा है अभी तक न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की टीम मिचेल सेंटनर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कीवी टीम ने
चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हराया था तो बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल दो मैच जीतकर 0.863 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। आज भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव देखने को मिल सकता है।
डेरिल मिचेल की हो सकती है वापसी
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में डेरिल मिचेल को ब्रेक दिया गया था। आज भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है, क्योंकि भारत के खिलाफ उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है। मिचेल ने भारत के खिलाफ अभी तक 8 वनडे में 51.50 के औसत और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। मिचेल की वापसी पर डेवोन कॉनवे को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में वह सिर्फ 40 रन ही बना पाए हैं। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ’रुरके, काइल जैमीसन।