‘भारतीयों ने बीच के ओवरों बेहतर तरीके से नियंत्रित किया’
चैंपियंस ट्रॉफी भारत के खिलाफ मिली पहली हार के बाद मिचेल सेंटनर ने कहा कि ये विकेट उम्मीदों से कहीं धीमा था। हमें इस टूर्नामेंट में अब तक इतने धीमे विकेट नहीं मिले थे। उन्होंने कहा कि भारतीय ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बीच के ओवरों बेहतर तरीके से नियंत्रित किया। श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली, जिसे हार्दिक ने अच्छी तरह से समाप्त किया।
‘पिच पर हमारी अपेक्षा से थोड़ा अधिक टर्न था’
सेंटनर ने कहा कि पिच पर हमारी अपेक्षा से थोड़ा अधिक टर्न था। भारतीय टीम ने चार बेहतरीन स्पिनरों के साथ हम पर अच्छी तरह से दबाव बनाया। हमारे लिए महत्वपूर्ण बात पावरप्ले में विकेट लेना था और यह देखना अच्छा था। लेकिन, उसके बाद श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला और हमारे सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। सेमीफाइनल को लेकर कही ये बात
सेंटनर ने सेमीफाइनल को लेकर कहा कि हमारा अगला मैच लाहौर में है। जहां मैट हेनरी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। कुछ गति और उछाल वाली विकेटों पर दक्षिण अफ्रीका के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं। इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हमें इस्तेमाल की गई पिच मिलती है या फिर नई।