इस सेशन में 25 ओवर फेंके गए, जिसमें भारत ने चार विकेट खोकर मात्र 51 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। पांच के स्कोर पर तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। पांचों रन एक्स्ट्राज के रूप में आए थे। यशस्वी खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को स्लिप में कैच थमा बैठे।
इसके बाद देवदत्त पडिक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा है। वह 23 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके। उन्हें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे विकेट कीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद भारत को बड़ा झटका लगा। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाये और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ईंटेंट दिखाया और एक तरफ से क्रीज़ पर डेट रहे। लेकिन थर्ड अंपायर की एक गलती के चलते उन्हें आउट करार दिया गया और वे 74 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क की गेंद राहुल के बल्ले के करीब से होते हुए एलेक्स कैरी के हाथों में गई। ऑन फील अंपायर ने उन्हें नोट आउट दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का उपयोग किया। रीप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद जब बल्ले के करीब है तब राहुल का बल्ला पैड से टकरा रहा है। लेकिन बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने निर्णय पलट दिया और उन्हें पवेलियन वापस जान पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अबतक दो – दो विकेट झटके हैं।