scriptIND vs AUS: खराब फॉर्म के बीच इस मामले में विराट कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड | virat kohli made unwanted record during india vs australia 1st test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: खराब फॉर्म के बीच इस मामले में विराट कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली ने भारतीय गेंदबाजी के दौरान कैच छोड़ दिया। इस कैच के साथ साल 2011 से अब तक कम से कम 100 मौके हासिल करने वाले खिलाड़ियों में कोहली का कैच ड्रॉप करने का प्रतिशत काफी ज्यादा है।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 03:50 pm

satyabrat tripathi

Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद भारत को अपने पूर्व कप्तान से काफी उम्मीद की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। इसी बीच पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट ने टीम और अपने फैंस को निराश ही किया है।
विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली और हेजलवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह उनकी खराब फॉर्म में एक और कड़ी जुड़ गई है।
पढ़े: IND vs AUS: भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का कमाल, इस मामले में बनी पहली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी

इसके अलावा कोहली ने भारतीय गेंदबाजी के दौरान कैच भी छोड़ दिया। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने मार्नश लाबुशेन का आसान कैच ड्रॉप कर दिया। इस शानदार गेंद पर मार्नस लाबुशेन के बल्ले का किनारा निकला, जिस पर कोहली ने ज्यादा मूवमेंट नहीं की और कैच पकड़ने की जल्दबाजी में गेंद को ड्रॉप कर बैठे।
विराट आमतौर पर बढ़िया क्षेत्ररक्षक माने जाते हैं लेकिन साल 2011 से अब तक कम से कम 100 मौके हासिल करने वाले खिलाड़ियों में कोहली का कैच ड्रॉप करने का प्रतिशत काफी ज्यादा है। यह आंकड़ा कोहली की कैच पकड़ने की क्षमता पर सवाल भी खड़े करता है। कोहली ने इस अवधि में 29.6 प्रतिशत कैच छोड़े हैं और उनसे ज्यादा कैच छोड़ने के प्रतिशत के मामले में केवल जेम्स एंडरसन ही उनसे आगे हैं।
हालांकि एंडरसन एक गेंदबाज हैं जो कभी अपनी फील्डिंग क्षमताओं के कारण नहीं जाने जाते थे। अगर सिर्फ बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली ने साल 2011 से अब तक सर्वाधिक कैच छोड़ हैं।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में बवाल, थर्ड अंपायर ने केएल राहुल को दिया गलत आउट! पूर्व दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

इसी बीच कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को शानदार वापसी कराई है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत की पहली पारी 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 विकेट भी 67 रनों के स्कोर पर गिर चुके थे। इनमें जसप्रीत बुमराह ने चार, मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट हासिल किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: खराब फॉर्म के बीच इस मामले में विराट कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो