scriptIND vs AUS Day 2 Highlights: हेड और स्मिथ के शतकों से दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 405/7, बुमराह ने झटके पांच विकेट | India vs Australia 3rd test day 2 Highlights Travis Head and Steven Smith scored century Jasprit Bumrah took five wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS Day 2 Highlights: हेड और स्मिथ के शतकों से दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 405/7, बुमराह ने झटके पांच विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क सात रन और एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 03:36 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 3rd test day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। बारिश के चलते पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था। ऐसे में दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने ही बल्लेबाजी की और दिन खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन प्र्तदर्शन करते हुए शतक जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नज़र आए। हेड ने 160 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 152 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां और इस सीरीज का लगातार दूसरा शतक है। वहीं स्मिथ ने 190 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 33वां शतक था।
ऑस्ट्रेलिया ने आज 28 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम को पहला झटका 17वें ओवर में 31 के स्कोर पर लगा। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 54 गेंद में तीन चौके की मदद से 21 रन बना सके। इसके कुछ देर बाद उनके साथी नाथन मैकस्वीनी भी पवेलियन लौट गए। बुमराह ने उन्हें विराट कोहली के हाथों स्लिप पर कैच आउट कराया। मैकस्वीनी नौ रन बना सके।
75 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। लबुशने 12 रन बनाकर नीतीश रेड्डी की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे। दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए थे। इसके बाद हेड और स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने लंबे समय से बाद शतक लगाया। लेकिन 317 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ आउट हुए। उन्हें बुमराह ने रोहित के हाथों कैच कराया।
326 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। बुमराह ने स्मिथ के बाद मिचेल मार्श को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्श पांच रन बना सके। 327 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।
दिन का आखिरी विकेट 385 के स्कोर पर गिरा। सिराज ने कमिंस को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। फिलहाल मिचेल स्टार्क सात रन और एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच, मोहम्मद सिराज और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS Day 2 Highlights: हेड और स्मिथ के शतकों से दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 405/7, बुमराह ने झटके पांच विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो