वनडे में भारतीय टीम ने आखिरी जीत आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी। वहीं, 2024 में भारत ने सिर्फ तीन वनडे खेले थे, जिसमें 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच टाई हुआ था। ऐसे में भारतीय टीम जहां पिछली विफलताओं को पीछे छोड़ रोहित शर्मा की कप्तानी में नई शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं जोस बलटर के नेतृत्व में इंग्लैंड भी यह सीरीज जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व अपने खिलाड़ियों में उत्साह का संचार करना चाहेगी।
भारत VS इंग्लैंड वनडे: हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड से खेले गए 107 वनडे मैच में भारत को 58 में जीत जबकि 44 मैच में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबला टाई रहा जबकि 3 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से शुरू होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।
पहले वनडे के लिए दोनों टीमें-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।