scriptIND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्‍लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव | india vs england 3rd odi highlights england won the toss and opt to bowl first | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्‍लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव

IND vs ENG 3rd ODI Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को तीसरा मैच आज बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतFeb 12, 2025 / 01:11 pm

lokesh verma

IND vs ENG 3rd ODI Highlights
India vs England 3rd ODI Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को तीसरा मैच आज बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बटलर ने कहा कि हम आज पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। क्‍योंकि यहां शायद थोड़ा बहुत बाद में स्पिन हो सकता है। हमने पहले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी की है, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आज का अनुभव अलग होगा। वहीं, रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, क्योंकि हमने पिछले दो मैचों में पहले गेंदबाजी की थी। हमने कुछ बदलाव किए हैं – जडेजा और शमी को आराम दिया गया है। वहीं, वरुण की पिंडली में दर्द है। इसलिए, वाशी, कुलदीप और अर्शदीप टीम में आए हैं।

भारत का पलड़ा भारी

भारत और इंग्‍लैंड के वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो दोनों का आमना-सामना अब तक 109 बार हुआ है। इसमें से भारत ने 60 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, इंग्‍लैंड की टीम ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पांच मैच अब तक बेनतीजा रहे हैं। इस तरह भारतीय टीम का पलड़ा इंग्‍लैंड से भारी रहा है।

भारत की प्‍लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग XI

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्‍लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो