scriptभारत की इस महिला क्रिकेटर ने 6 वनडे में 74 के औसत से बनाए रिकॉर्ड 444 रन | Indian women cricketer Pratika Rawal scored record 444 runs in 6 ODIs at average of 74 | Patrika News
क्रिकेट

भारत की इस महिला क्रिकेटर ने 6 वनडे में 74 के औसत से बनाए रिकॉर्ड 444 रन

Indian Women Cricketer Pratika Rawal: भारतीय महिला राष्‍ट्रीय टीम में आते ही प्रतिका रावल ने 6 वनडे में 74 के औसत से रिकॉर्ड 444 रन बना दिए हैं। साइकोलॉजी ग्रेजुएट प्रतिका रावल बास्केटबॉल में भी स्‍वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 154 रन की विस्‍फोटक शतकीय पारी भी आई है।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 09:42 am

lokesh verma

Indian Women Cricketer Pratika Rawal
Indian Women Cricketer Pratika Rawal: भारतीय टीम की युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को प्रतिका के रूप में शायद वह ओपनर मिल गई है जिसकी उसे इस साल के अंत में घर में होने वाले आइसीसी महिला वनडे विश्व कप से पहले तलाश थी। प्रतिका ने अपने छह वनडे मैचों में 74 के शानदार औसत से 444 रन बनाकर भारत के लिए अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। दिल्ली की प्रतिका साइकॉलोजी ग्रेजुएट हैं और स्कूल में बास्केटबॉल भी खेला करती थीं।

साइकॉलोजी से क्रिकेट में मिली मदद

सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में प्रतिका ने बताया कि मैंने साइकॉलोजी पढ़ी है। मैं हमेशा से यह जानने को उत्सुक थी कि हम मैदान पर और मैदान के बाहर चीजों को कैसे मैनेज करते हैं। साइकॉलोजी से मुझे क्रिकेट में भी बहुत मदद मिली है। जब मैं मैच से पहले मैदान पर होती हूं तो खुद से बहुत सारी सकारात्मक बातें करती हूं।

खेल और पढ़ाई दोनों में अव्वल

प्रतिका खेल और पढ़ाई दोनों में अव्वल रही हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिसके बाद दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकॉलोजी में ग्रेजुएशन किया। प्रतिका ने बताया कि स्कूल में वे बास्केटबॉल खेलती थीं और 2019 में स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा

पिता प्रदीप रावल हैं क्रिकेट अंपायर

प्रतिका के पिता प्रदीप रावल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के लेवल-2 अंपायर हैं। प्रतिका ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी। उनके पहले कोच श्रवण कुमार थे, उसके बाद प्रतिका को पूर्व क्रिकेटर दीप्ति ध्यानी ने भी ट्रेनिंग दी। प्रतिका 2021 से 2024 की शुरुआत तक दिल्ली के लिए खेलीं, लेकिन अब वे रेलवे का प्रतिनिधित्व करती हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत की इस महिला क्रिकेटर ने 6 वनडे में 74 के औसत से बनाए रिकॉर्ड 444 रन

ट्रेंडिंग वीडियो