कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया का एलान किया। इस दौरान अगरकर ने बातों की बातों में टीम की प्लेइंग 11 ही बता दी। दरअसल हमेशा स्क्वॉड का ऐलान एक साथ किया जाता है। कभी भी एक – एक कर के खिलाड़ियों के नाम नहीं लिए जाते। लेकिन चीफ सेलेक्टर ने इस बार एक – एक कर खिलाड़ियों के नाम लिए और ये नाम प्लेइंग 11 में खिलाड़ियों की पोजीशन के हिसाब से लिए गए।
अगरकर ने कहा, ‘इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा है और उपकप्तान शुभमन गिल हैं। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।’ इसके बाद अगरकर ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के नाम लिए। उन्होंने कहा, ‘यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत , अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा। ये हमारी स्क्वाड है। बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी चर्चा चल रही है और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुक़ाबले वे शायद नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में हर्षित राणा को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।’
अगरकर ने जिस कड़ी में टीम के खिलाड़ियों का नाम लिया, ऐसा माना जा रहा है कि वही भारतीय टीम कि प्लेइंग 11 होगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंटमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें मेजबान पाकिस्तान को छोड़कर सभी 7 टीमों ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
स्पिनर – कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी