scriptक्रिकेट जगत में पसरा मातम, 41 वर्ष की उम्र में अंपायर का निधन, ICC चेयरमैन जय शाह भी हुए भावुक | International umpire Bismillah Jan Shinwari dies, aged 41, Afghanistan Cricket Board confirmed on Tuesday ICC Chairman Jay Shah | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 41 वर्ष की उम्र में अंपायर का निधन, ICC चेयरमैन जय शाह भी हुए भावुक

Bismillah Jan Shinwari: क्रिकेटर जगत में मंगलवार को एक बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का निधन हो गया हैं।

भारतJul 08, 2025 / 05:11 pm

satyabrat tripathi

International umpire Bismillah Jan Shinwari

International umpire Bismillah Jan Shinwari (Photo Credit – ICC)

International umpire Bismillah Jan Shinwari dies, aged 41: क्रिकेटर जगत में मंगलवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का निधन महज 41 साल की उम्र में हो गया। इसकी जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी। आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर्स के अहम सदस्य रहे बिस्मिल्लाह जान शिनवारी ने 25 वनडे और 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की अंपायरिंग की थी। उन्होंने बतौर अंपायर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू 2017 में शारजाह में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से किया था।

संबंधित खबरें

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बोर्ड ने लिखा, एसीबी के नेतृत्व, कर्मचारी और पूरा अफगानअटलान परिवार अफगानिस्तान के कुलीन अंपायरिंग पैनल के सम्मानित सदस्य बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन से बहुत स्तब्ध और दुखी है। हम बहुत दुख के साथ शिनवारी के बीमारी के कारण निधन की खबर साझा कर रहे हैं। बिस्मिल्लाह जान अफगान क्रिकेट के महान सेवक थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके परिवार, दोस्तों और पूरे अफगान क्रिकेट जगत के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और गहरी सहानुभूति व्यक्त करता है।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने बिस्मिल्लाह के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “खेल में उनका योगदान बहुत बड़ा था और क्रिकेट समुदाय को उनकी कमी खलेगी। हम इस क्षति से बहुत दुखी हैं और उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 41 वर्ष की उम्र में अंपायर का निधन, ICC चेयरमैन जय शाह भी हुए भावुक

ट्रेंडिंग वीडियो