scriptIMD Alert: इन राज्यों में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | heavy rain warning imd issues alert for many states for 13-14-15 july | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Alert: इन राज्यों में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert For Heavy Rain: IMD के मुताबिक 14 से 16 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

भारतJul 12, 2025 / 07:47 pm

Ashib Khan

मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में होगी भारी से बहुत भारी बारिश (Photo-IANS)

IMD Alert: देश भर में मानसून 2025 पूरी तरह सक्रिय है और भारी बारिश का सिलसिला जारी है। किसी राज्य में तेज तो किसी में कम बारिश हो रही है। इसके अलावा कुछ जगहों पर इतनी तेज बारिश हो रही है कि बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। यूपी के चित्रकूट में तेज बारिश के कारण मंदाकनी नदी उफान पर आ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग India Meteorological Department) के ताजा अपडेट के मुताबिक मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (Heavy Rain Warning) की संभावना है।

 उत्तर पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक 14 से 16 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने 13जुलाई से 18जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, 12 से 18 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, 16 जुलाई को पंजाब, 14 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, 13,16 और 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी, 14 से 17 जुलाई के दौरान पूर्वी यूपी, 12 से 16 जुलाई के दौरान राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। 

इन जगहों पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 12 से 18 जुलाई के दौरान एमपी के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 12 जुलाई और 16 से 18 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, 13 से 15 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 15 से 17 जुलाई के दौरान बिहार और 13-15 जुलाई के दौरान झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। 

अगले पांच दिन होगी मध्यम बारिश

12 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 13-15 जुलाई के दौरान मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और 13 जुलाई को सौराष्ट्र में भारी बारिश के साथ 13 और 14 जुलाई को गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

इन जगहों पर पड़ेगी गर्मी

12 और 13 जुलाई को तमिलनाडु के कुछ इलाकों में, 12-14 जुलाई के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है।

Hindi News / National News / IMD Alert: इन राज्यों में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो