IPL के भविष्य को लेकर एक अहम बैठक
धर्मशाला पठानकोट से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां गुरुवार की रात को सीमा पार से हवाई हमले देखने को मिले। जिसका असर धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल मुक़ाबले पर पड़ा और रात लगभग 9:35 बजे मैच को रद्द कर दिया गया। इस घटना के बाद आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर एक अहम बैठक करेगा।
राजीव शुक्ला ने दिया यह बयान
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने अपने विकल्प खुले रखे हैं। इसमें लीग को रोकना या टूर्नामेंट के कार्यक्रम में संशोधन करना शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, “हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, सरकार से सलाह ले रहे हैं और कल आईपीएल पर अंतिम फैसला लेंगे। स्थिति दिन-ब-दिन बदल रही है। हमें जो भी बताया जाएगा, हम करेंगे और सभी हितधारकों को सूचित करेंगे। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों की सुरक्षा है।”
अचानक रद्द हुआ आईपीएल का मुक़ाबला
रिपोर्ट में कहा गया है कि धर्मशाला में मैच रद्द करने का निर्णय हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) को एक शीर्ष क्रिकेट अधिकारी के फोन कॉल के बाद लेना पड़ा। इसके तुरंत बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए। सूचना के मिलते ही स्टेडियम के
लाइट टावर बंद कर दिए गए और मैदान में अंधेरा हो गया। इसके तुरंत बाद दर्शकों से अनुरोध किया गया कि वे बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ें। आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को बाउंड्री लाइन के पास दर्शकों को स्टेडियम छोड़ने का इशारा करते हुए देखा गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तुरंत अपनी-अपनी बसों में बैठकर टीम होटल लौटने के लिए कहा गया।