scriptPBKS vs DC: सुरक्षा कारणों के चलते मैच रद्द, लेकिन नहीं मिले दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स, जानें क्या है पूरा मामला | IPL 2025: Punjab Kings vs Delhi Capitals called off in Dharamsala security reasons but no points distributed | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs DC: सुरक्षा कारणों के चलते मैच रद्द, लेकिन नहीं मिले दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स, जानें क्या है पूरा मामला

आईपीएल के नियमों के अनुसार, मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता है। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक दोनों टीमों को अंक नहीं दिए हैं और इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है।

भारतMay 09, 2025 / 11:23 am

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 58वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच को सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोकना पड़ा। लेकिन मैच वापस शुरू नहीं हो पाया, जिसके बाद इसे रद्द घोषित कर दिया गया।

संबंधित खबरें

पंजाब किंग्स की पारी के दौरान 11वें ओवर में स्टेडियम की फ्लडलाइट अचानक बंद हो गई। पहले यह जानकारी सामने आई कि तकनीकी खराबी के कारण मैच रोका गया है, लेकिन बाद में खबर आई कि सुरक्षा कारणों के चलते मैच को रद्द किया गया है। सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए स्टेडियम को तुरंत खाली करवा दिया। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर तकनीकी खराबी को ही मैच रद्द होने का कारण बताया।
आईपीएल के नियमों के अनुसार, मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता है। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक दोनों टीमों को अंक नहीं दिए हैं और इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है। यदि दोनों टीमों को एक-एक अंक दिये जाते है, तब भी अंकतालिका में किसी टीम की स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इससे दोनों टीमों को फायदा होगा और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
यदि पंजाब किंग्स को एक अंक मिलता है, तो उसके 12 मैचों में कुल 16 अंक हो जाएंगे। ऐसे में पंजाब अपनी शेष दो में से एक जीत के साथ प्लेऑफ़ में प्रवेश सुनिश्चित कर सकती है। अय्यर की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी रहेगी। वहीं, एक अंक मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक हो जाएंगे और उसके दो मुकाबले अभी शेष हैं, जिससे वह अधिकतम 18 अंक तक पहुँच सकती है।
दिल्ली के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के भी 14 अंक हैं, और इन दोनों टीमों के बीच एक सीधा मुकाबला भी होना है। ऐसे में जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, उसके 16 अंक हो जाएंगे। इसका अर्थ है कि प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए कम से कम 16 अंक आवश्यक होंगे। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में केवल 11 अंक हैं। यदि वे अपने अगले दो मुकाबले जीत भी जाते हैं, तो भी उनके केवल 15 अंक होंगे और ऐसे में वे किसी भी स्थिति में प्लेऑफ़ में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs DC: सुरक्षा कारणों के चलते मैच रद्द, लेकिन नहीं मिले दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो