आखिरी ओवर में उम्मीद टूटी
मैच के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। बटलर 97 रन बनाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। सभी को उम्मीद थी कि राहुल तेवतिया उन्हें स्ट्राइक देंगे, जिससे वे विनिंग शॉट लगाकर शतक पूरा कर सकें। लेकिन कहानी कुछ और ही निकली—तेवतिया ने मिचेल स्टार्क की पहली दो गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ गुजरात को दो अहम अंक तो मिल गए, लेकिन बटलर का शतक अनपूर्ण रह गया।
विराट कोहली का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा
अगर जोस बटलर यह शतक लगा लेते, तो यह उनके आईपीएल करियर का 8वां शतक होता और वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते। फिलहाल इस रिकॉर्ड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कब्जा है, जिनके नाम आईपीएल में 8 शतक दर्ज हैं। बटलर के खाते में अभी भी 7 शतक हैं, और वे दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल छह शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं केएल राहुल और शुभमन गिल चार – चार शतक के साथ चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।