scriptIPL 2025 LSG vs CSK: ऋषभ पंत ने ठोक दी सीजन की पहली फिफ्टी, चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 167 रन का लक्ष्य | ipl 2025 lsg vs csk rishabh pant first fifty of this season lead lucknow supergiants to fighting total vs chennai super kings ms dhoni | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 LSG vs CSK: ऋषभ पंत ने ठोक दी सीजन की पहली फिफ्टी, चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 167 रन का लक्ष्य

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऋषभ पंत के शानदार अर्धशतक की बदौलत एलएसजी ने चेन्नई के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।

भारतApr 14, 2025 / 09:25 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant vs CSK
IPL 2025 LSG vs CSK 1st Inning Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल करने के लिए 167 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत 166 रन बनाए। पंत के अलावा मिचेल मार्श ने 30, आयूष बदोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए तो नूर अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए।

संबंधित खबरें

लखनऊ को नहीं मिली अच्छी शुरुआत

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। पहले ही ओवर में खलील अहमद ने मार्करम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रनगति काफी धीमी हो गई। चौथे ओवर में निकोलस पूरन भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने टीम को 70 के पार पहुंचाया। 10वें ओवर में मार्श को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। उन्होंने 25 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
पंत का साथ देने आयूष बदोनी आए। दोनों ने मिलकर लखनऊ सुपरजायंट्स को 100 के पार पहुंचा दिया। बदोनी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए। हालांकि एक छोर से पंत विकेट पर टिके रहे और उन्होंने सीजन का पहला अर्धशतक लगा दिया। 19वें ओवर में पंत और अब्दुल शमद के एक एक छक्कों की बदौलत लखनऊ ने 16 रन बटोरे और टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। 20वें ओवर में कप्तान पंत भी 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवर्टन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ बुमराह क्यों खो बैठे आपा, करुण नायर ने उकसाने के लिए की थी ये हरकत! देखें वीडियो

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 LSG vs CSK: ऋषभ पंत ने ठोक दी सीजन की पहली फिफ्टी, चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 167 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो