scriptMI vs CSK Pitch Report: रोहित शर्मा का दिखेगा सबसे खतरनाक रूप या चेन्नई के स्पिनर्स पलटेंगे बाजी? जानें वानखेड़े स्टेडियम की पिच का हाल | ipl-2025-mi-vs csk-38th match-pitch-report-wankhede-stadium mumbai indians vs chennai super kings rohit sharma ms dhoni | Patrika News
क्रिकेट

MI vs CSK Pitch Report: रोहित शर्मा का दिखेगा सबसे खतरनाक रूप या चेन्नई के स्पिनर्स पलटेंगे बाजी? जानें वानखेड़े स्टेडियम की पिच का हाल

Wankhede Stadium Pitch Report: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

भारतApr 19, 2025 / 12:34 pm

Vivek Kumar Singh

MI vs CSK
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Pitch Report: आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगी। दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी 4 स्थानों पर स्थिति हैं और इस मुकाबले को जीतकर अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज हारी तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं धुंधली हो जाएंगी। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की हार हुई तो उनकी भी राह कठिन होगी।

संबंधित खबरें

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की होती है और 22 गज की यह पट्टी बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। शुरुआत में गेंदबाजों को उछाल मिलती है, जहां अगर वे सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली पिच पर घातक साबित हो सकते हैं। छोटी बाउंड्री होने की वजह से स्पिनर्स के खिलाफ भी रन बनाना आसान नहीं होता। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 118 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 55 मैच जीते हैं तो 63 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को जीत मिली है।

मुंबई की पिच के आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन है तो दूसरी पारी में लगभग 156 रन बनते हैं। हालांति इस सीजन जिस तरह से मुकाबले खेले जा रहे हैं। यहां कम से कम 190 रन पहली पारी से उम्मीद की जा सकती है। यहां दूसरी पारी में ओस फील्डिंग करने वाली टीम का खेल खराब कर सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। मैच रात का है, ऐसे में समुंद्र की ओर से आने वाली हवाएं तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं।
अब तक मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में इस सीजन 3 मुकाबले खेले गए हैं और 3 में से 2 मैचों में ही मुंबई जीती है, जबकि 1 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था। मुंबई ने कोलकाता और हैदराबाद जैसी टीमों को यहां शिकस्त दी है और रविवार को उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs CSK Pitch Report: रोहित शर्मा का दिखेगा सबसे खतरनाक रूप या चेन्नई के स्पिनर्स पलटेंगे बाजी? जानें वानखेड़े स्टेडियम की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो