सबसे पहले बात पंजाब किंग्स की करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी इस टीम को अगले 4 मैच लखनऊ, मुंबई, दिल्ली और राजस्थान के साथ खेलना है। पंजाब की टीम अगर लखनऊ और राजस्थान को हरा देती हैऔर मुंबई और दिल्ली से हार जाती है तो भी अगले दौर में पहुंच जाएगी। मुंबई इंडियंस को गुजरात, पंजाब और दिल्ली से 1-1 मैच खेलना है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एमआई को 2 जीत चाहिए लेकिन उनके आखिरी 4 में से तीन मैच उन टीमों से है जो प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे दौड़ रही हैं। मतलब है राजस्थान को हराकर टीम 14 अंक बना लेगी लेकिन अगर गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में से किसी एक को हराया तो उनकी संभावनाएं कम हो जाएंगी।
गुजरात टाइटंस को 5 मैच खेलने हैं और 16 अंक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 2 जीत की जरूरत है। ऐसे में अगर वे मुंबई से हार गए तो बी उनके पास चेन्नई, लखनऊ, सनराइजर्स जैसी टीमों को हराकर अगले दौर में जाने का मौका है। गुजरात का मुकाबला दिल्ली से भी है। चौथी टीम के दिल्ली कैपिटल्स, जिसके खाते में 12 अंक है और तालिका में टीम पांचवें स्थान पर है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से खेलना है। इन 4 में से 2 मैच उन्हें हर हाल में जीतने होंगे। टीम का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
MI vs DC होगा वर्चुअल नॉकआउट
इस मैच में दोनों टीमें जीत के लिए उतरेंगी। अगर जिस तरह से फॉर्म है और टीमें प्रदर्शन कर रही हैं। उसी तरह सभी का फॉर्म जारी रहा तो मुंबई और दिल्ली में से सिर्फ एक टीम अगले दौर में पहुंचेंगी। यह मुकाबला एक वर्चुअल नॉकाउट मैच होगा।