scriptRCB vs KKR मैच बारिश धुलने के बाद बदला IPL 2025 के प्लेऑफ का गणित, अब 6 टीमों के बीच होगी जंग | ipl 2025 playoffs scenario after rcb vs kkr match wash out rcb gt pbks dc mi lsg | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs KKR मैच बारिश धुलने के बाद बदला IPL 2025 के प्लेऑफ का गणित, अब 6 टीमों के बीच होगी जंग

IPL 2025 Playoffs Scenario: आरसीबी बनाम केकेआर मैच बारिश से धुल गया। इसके साथ ही कोलकाता प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है। अब प्लेऑफ की रेस में छह टीमों के बीच चार स्‍थानों के लिए जंग होगी।

भारतMay 18, 2025 / 07:55 am

lokesh verma

IPL 2025 Playoffs Scenario

IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में सभी टीमों के कप्‍तान। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

IPL 2025 Playoffs Scenario after RCB vs KKR Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2025 का 58वां मैच शनिवार रात 17 मई को बारिश से धुल गया। इस मुकाबले के बारिश से धुलने पर कोलकाता की उम्‍मीदों पर भी पानी फिर गया। केकेआर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम है। प्लेऑफ की दौड़ अब 6 टीमों आरसीबी, जीटी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी शामिल हैं। आरसीबी 17 अंकों के साथ टॉप पर है तो जीटी 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। ये दोनों ही टीम लगभग क्वालीफाई कर चुकी हैं। आइये जानते हैं इन छह टीमों के प्लेऑफ समीकरण क्‍या हैं।

संबंधित खबरें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी बनाम केकेआर मैच धुलने के बाद कोलकाता प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है तो बेंगलुरु के 12 मैच में 17 अंक हो गए हैं। हालांकि आरसीबी अभी तक भी आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। वह चाहेगी कि अगले मैच जीतकर क्‍वालीफायर-1 के साथ क्‍वालीफाई करे।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस के फिलहाल 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक है। वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। उसका आज दिल्ली से मुकाबला है। अगर वह आज जीत दर्ज करती है तो टॉप पहुंचते सबसे पहले प्‍लेऑफ क टिकट हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़ें

आज राजस्थान बिगाड़ सकती है पंजाब के प्लेऑफ के समीकरण, डरा सकते हैं रॉयल्‍स के रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्‍स 11 मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। पंजाब का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स से है। अगर वह आज राजस्थान को हरा देती है तो उसके खाते में 17 अंक हो जाएंगे और वह भी प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकती है।

मुंबई इंडियंस

वहीं, मुंबई इंडियंस के फिलहाल 14 अंक हैं और उसके दो मैच शेष हैं। उसे प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने और सर्वाधिक 18 अंक तक पहुंचने के बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। एक भी मैच हारने पर उसकी मुश्किल बढ़ सकती है। एक मैच हारने पर 16 अंक ही जुटा सकेगी। ऐसे में उसे अन्‍य दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बात करें तो उसके 11 मैचों में 13 अंक हैं। यहां से उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे। ऐसे में उसकी राह थोड़ी मुश्किल होने वाली है, क्‍यों कि उसके शेष तीन मैच गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स से हैं।

लखनऊ सुपर जाएंट्स

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 10 अंक हैं। वह अभी भी 16 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इसके लिए उसे अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे। साथ ही उसे बड़े अंतर से भी जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद भी उसे अन्‍य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। एलएसजी के पिछले मुकाबलों को देखें तो उसके लिए प्‍लेऑफ की राह बेहद मुश्किल है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs KKR मैच बारिश धुलने के बाद बदला IPL 2025 के प्लेऑफ का गणित, अब 6 टीमों के बीच होगी जंग

ट्रेंडिंग वीडियो