scriptLSG vs SRH Head to Head: लखनऊ से पिछली हार का हिसाब बराबर करने उतरेगी हैदराबाद, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड | Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Head to Head Record in IPL | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs SRH Head to Head: लखनऊ से पिछली हार का हिसाब बराबर करने उतरेगी हैदराबाद, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

LSG vs SRH Head to Head Record: आईपीएल 2025 का 61वां मैच सोमवार 19 मई को लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। एसआरएच इस मैच को जीतकर एलएसजी से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले जानते हैं कि आईपीएल में अब तक किसका पलड़ा ज्‍यादा भारी रहा है।

भारतMay 18, 2025 / 11:02 am

lokesh verma

LSG vs SRH Head to Head Record

LSG vs SRH Head to Head Record: लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन शॉट खेलते हुए। (फोटो सोर्स: ANI)

LSG vs SRH Head to Head Record in IPL: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आगामी कुछ मैच के बाद प्‍लेऑफ की तस्‍वीर साफ हो जाएगी। आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में खेला जाएगा। प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी एसआरएच इस मैच को जीतकर एलएसजी से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। जबकि प्‍लेऑफ की रेस में बनी एलएसजी के लिए अब हर एक मैच करो या मरो का है। लखनऊ भी प्‍लेऑफ में बने रहने के लिए जीत दर्ज करना चाहेगी ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले जान लीजिये दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड।

संबंधित खबरें

एलएसजी बनाम एसआरएच हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ पांच बार ही हो सकी है। जिसमें से एलएसजी चार मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को मात्र एक जीत नसीबी हो सकी है। इस तरह अभी तक लखनऊ का पलड़ा ज्‍यादा भारी है।

आईपीएल में एलएसजी बनाम एसआरएच

2025
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की

2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत दर्ज की

2023
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

2022
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से जीत दर्ज की

यह भी पढ़ें

केएल राहुल के निशाने पर आज विराट कोहली का खास टी20 रिकॉर्ड, तोड़ने के लिए बस चाहिए इतने रन

सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह।

लखनऊ सुपर जाइंट्स  टीम स्क्वाड

एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मिशेल मार्श, रवि बिश्नोई, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, आकाश दीप, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs SRH Head to Head: लखनऊ से पिछली हार का हिसाब बराबर करने उतरेगी हैदराबाद, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो