IPL 2025 Points Table: हैदराबाद को हराकर दूसरे नंबर पर लखनऊ, जानें कहां पहुंची सनराइजर्स और राजस्थान
IPL 2025 Points Table Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर पहले स्थान पर कब्जा किया हुआ है तो लखनऊ सुपरजायंट्स दूसरे स्थान पर है।
IPL Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabd) को 23 गेंद पहले 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190/9 का स्कोर बनाने के बावजूद हैदराबाद 23 गेंद शेष रहते मैच हार गई। इसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने 18वें सीजन में अपना खाता खोला और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरे ही ओवर में शुरुआती झटका लगा जब एडेन मारक्रम एक रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। लेकिन मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को आसान जीत दिला दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की। पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोक दिए, जबकि मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों ने लखनऊ को 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी। ऋषभ पंत 15 और आयुष बदोनी छह रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर 13 और अब्दुल समद 22 रन पर नाबाद रहे।
लखनऊ ने 2 मैच खेले हैं और 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनका नेट रनरेट +0.963 है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक मैच खेला है और उसमें कोलकाता को हराया था। वे +2.137 नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया था और वे अब 5वें स्थान पर आ गए हैं। लखनऊ से हार के बाद हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। कोलकाता 7वें, मुंबई 8वें, गुजरात 9वें और राजस्थान रॉयल्स 10वें स्थान पर है। राजस्थान अब तक दोनों मैच हारने वाली इकलौती टीम है।