IPL 2025 Points Table Update: CSK को हराकर पॉइंट्स टेबल टॉपर बनी RCB, जानें अन्य टीमों का हाल
IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में 52 मैच के बाद प्लेऑफ की जंग तेज हो गई है। आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब छह टीमों के बीच तीन स्थानों के लिए होड़ होगी। आइये आरसीबी बनाम सीएसके मैच के बाद जानते हैं पॉइंट्स टेबल का हाल।
IPL 2025 Points Table Update: इंडियन प्रीमियर लीग में 52 मैच हो चुके हैं और अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है। आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से हराकर 11 मैचों में 8वीं जीत दर्ज की है। प्लेऑफ में शीर्ष दो में जगह पक्की करने के लिए आरसीबी को 20 अंक की दरकार होगी। आरसीबी 18 अंकों के साथ क्वालीफाई तो कर सकती है, लेकिन वे शीर्ष 2 में जगह बनाने से चूक सकती है, क्योंकि आरसीबी का नेट रन रेट शीर्ष 3 में शामिल अन्य दो टीमों से कम है।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रनों से बड़ी हार के साथ आरआर बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं, प्रतियोगिता में अपनी 8वीं हार के साथ सीएसके बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, एसआरएच का भी बाहर होना लगभग तय है। ऐसे में अब सात टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग है।
एमआई का नेट रन रेट सबसे बेहतर
आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 मैचों में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 14-14 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। एमआई बेहतर नेट रन रेट के चलते जीटी से आगे है। वहीं, पंजाब किंग्स 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 अंक हैं। ये दोनों क्रमश: छठे और सातवें पायदान पर हैं। प्लेऑफ़ कटऑफ़ आमतौर पर 16 अंकों के आसपास होता है, लेकिन नेट रन रेट और अन्य परिणामों के आधार पर 14 अंक कभी-कभी पर्याप्त हो सकते हैं। हालांकि, 10 टीमों के टूर्नामेंट के लिए न्यूनतम आवश्यकता 14 अंक है।