scriptIPL 2025 Points Table Update: SRH vs DC मैच रद्द होने से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, जानें सभी टीमों का हाल | ipl 2025 points table update after srh vs dc match cancellation | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table Update: SRH vs DC मैच रद्द होने से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, जानें सभी टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table Update after SRH vs DC Match: आईपीएल 2025 में 5 मई को हैदराबाद में खेला गया एसआरएच बनाम डीसी मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

भारतMay 06, 2025 / 08:37 am

lokesh verma

SRH vs DC Match Cancellation
IPL 2025 Points Table Update after SRH vs DC Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार 6 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सरनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबला खेला गया। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। यहां से मैच पूरी तरह से एसआरएच की गिरफ्त में दिख रहा था। लेकिन हैदराबाद की पारी का आगाज होने से पहले बारिश शुरू हो गई और फिर मैच रद्द करते हुए दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया। इस मैच के रद्द होने से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

संबंधित खबरें

हैदराबाद हुई बाहर

दरअसल, आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए एसआरएच को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। लेकिन मुकाबला रद्द होने से उसका सफर यहीं खत्‍म हो गया। एसआरएच को 20 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य मिला था। माना जा रहा था कि हैदराबाद आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। लेकिन क्रिकेट में कब क्‍या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इस मैच के धुलने के साथ ही उसकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें भी धुल गईं।

अंक तालिका का ऐसा है हाल

हैदराबाद बनाम दिल्ली मैच रद्द होने से पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली कैपिटल्स अब 13 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है। वहीं, सीएसके और राजस्‍थान के बाद हैदराबाद भी आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हैदराबाद 7 अंक के साथ 8वें स्‍थान पर है तो राजस्थान 6 अंक के साथ 9वें नंबर और सीएसके 4 अंक के साथ दूसरे आखिरी पायदान पर है।
यह भी पढ़ें

बारिश की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की लगी लॉटरी, सनराइजर्स हैदराबाद सहित ये 3 टीमें प्लेऑफ से बाहर

टॉप-4 में बनी हुई हैं ये चार टीमें

आईपीएल के 18वें सीजन के 55 मैच के बाद भी कोई टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी है। हालांकि प्लेऑफ की रेस में 16 अंक के साथ आरसीबी सबसे आगे है। 15 अंक के साथ पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर है तो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 14-14 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है।

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

क्रमांकटीममैचजीतेहारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1आरसीबी11830160.482
2पीबीकेएस11731150.376
3एमआई11740141.274
4जीटी10730140.867
5डीसी11641130.362
6केकेआर11551110.249
7एलएसजी1156010-0.469
8एसआरएच (E)103717-1.192
9आरआर (E)123906-0.718
10सीएसके (E)112904-1.117

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table Update: SRH vs DC मैच रद्द होने से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, जानें सभी टीमों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो