नेट रन रेट में पंजाब सबसे आगे
पंजाब किंग्स जो कि अब तक प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर थी, आरसीबी की हार के बाद नेट रनरेट के आधार पर पहले नंबर पर पहुंच गई। वहीं, आरसीबी, जो अब तक पहले पायदान पर बनी हुई थी। वह गुजरात के सामने हार के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई है। पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मैच में जीत हासिल की है। टीम के चार अंक हैं और नेट रन रेट 1.485 है। दिल्ली दूसरे नंबर पर कायम
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली ने दो मैच में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम का रन रेट 1.320 है। आरसीबी 3 मैच में दो जीत एक हार के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट 1.149 है। पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) है। टीम ने 3 मैचों में 1 जीत और दो हार का सामना किया है। नेट रन नेट -1.428 है।
अच्छी शुरुआत के बाद पटरी उतरी आरसीबी
बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआत काफी अच्छी की थी। शुरुआती दो मैच में आरसीबी ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की। प्लस नेटरन रेट के दम पर टीम प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन, गुजरात के सामने तीसरे मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
आरसीबी गुजरात के सामने टूर्नामेंट का तीसरा मैच अपने घर पर खेल रही आरसीबी की घर पर एक बड़ी जीत की उम्मीद थी। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पहली बार घर पर टीम का नेतृत्व कर रहे थे। माहौल पूरा आरसीबी के पक्ष में था। लेकिन, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। टीम ने जैसे तैसे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। गुजरात ने 170 रनों का लक्ष्य 13 गेंद रहते 8 विकेट से जीत लिया।