script‘अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो प्रधानमंत्री सात जन्म तक नहीं छोडेंगे’, पाकिस्तान पर जमकर गरजे सीएम मोहन यादव | mp news If anyone teases India Prime Minister will not spare them for seven lives CM Mohan Yadav lashed out at Pakistan | Patrika News
भोपाल

‘अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो प्रधानमंत्री सात जन्म तक नहीं छोडेंगे’, पाकिस्तान पर जमकर गरजे सीएम मोहन यादव

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो प्रधानमंत्री सात जन्म तक नहीं छोडेंगे।

भोपालMay 09, 2025 / 05:27 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल में आयोजित ‘जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर भारतीय सेना और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

‘कोई छेड़ेगा तो प्रधानमंत्री सात जन्म तक नहीं छोडेंगे’


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सुभान अल्लाह, नाम तो कितना अच्छा है लेकिन उस सुभानअल्लाह में ये सब अल्लाह के खिलाफ ही काम कर रहे हैं। इनको जमीन में गाड़ने की बात पीएम मोदी ने कही थी। आतंकी मसूद के खानदान को मिट्टी में मिलाने का काम पीएम मोदी नेतृत्व में सरकार ने किया। भारत की पहचान शांति के मार्ग में चलने की है। हम किसी को छेड़ेते भी नहीं हैं। लेकिन यह बदलते दौर का भारत है। अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो प्रधानमंत्री सात जन्म तक नहीं छोडेंगे। जो चल रहा है यह हमारे अभियान का भारत है।

महाकाल की इच्छा हो तो क्या होगा…


आगे सीएम यादव ने कहा कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता है वही जो… हम तो कहते हैं महाकाल की इच्छा हो तो क्या होगा। होगा तो सत्यानाश होगा जो हमारे देश की तरफ देखेगा। उनके छोड़े गए घातक मिसाइल, रॉकेट को दिवाली के खिलौने की तरफ डिफेंस सिस्टम हवा में नष्ट कर रहा है। अभी तो हमारे बहादुर बलशाली जांबाज ट्रेनिंग पायलेट, अधिकारी तो मर्यादा में हैं। आने वाले समय में हमारी हुंकार पीएम और रक्षामंत्री के नेतृत्व में है। पूरी दुनिया देख रही है।

‘पाकिस्तान के खाने के ठिकाने नहीं है’- सीएम डॉ मोहन यादव


मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या सोच कर कल्पना कर लेते हैं जिनके खाने के ठिकाने नहीं है। हथियारों के नाम पर नकली हथियार लेकर चला रहे हैं। हमारी देखा-देखी कहां से नकली हथियार उठा लाया हैं। चलाते कहीं है चलते कहीं और हैं। उनका पार्लियामेंट का मेंबर संसद में रो रहा है। दुनिया में सबसे बड़ा कोई लोकतंत्र है तो हमारे भारत का लोकतंत्र है जो हमें शक्ति देता है।

Hindi News / Bhopal / ‘अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो प्रधानमंत्री सात जन्म तक नहीं छोडेंगे’, पाकिस्तान पर जमकर गरजे सीएम मोहन यादव

ट्रेंडिंग वीडियो