दरअसल, सुरक्षा कारणों के चलते 6 अप्रैल को खेला जाने वाला मुक़ाबला अब कोलकाता के बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और केकेआर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। अब यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। 6 अप्रैल को रामनवमी है। इस वजह से शहर में भारी सुरक्षा इंतजामात होंगे और मैच के लिए पुलिस कर्मी कम पड़ेंगे।
कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि अधिकारियों ने अभी तक मैच के लिये स्वीकृति नहीं दी है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकेंगे। पुलिस सुरक्षा के बिना 65,000 दर्शकों को संभालना मुश्किल हो जायेगा।’ उन्होंने कहा कि पिछले साल भी रामनवमी के मैच का कार्यक्रम बदलना पड़ा था।
विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर 20,000 से अधिक जुलूस निकाले जायेंगे। बता दें पिछली बार की तरह इस सीजन में भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे।