गेंद पर लार लगाने के नियम की हो सकती है वापसी
IPL 2025 के लिए बीसीसीआई गेंदबाजों के लिए गेंद पर लार (Saliva) लगाने के नियम की वापसी के बारे में सोच रहा है। इस बारे में बात करने के लिए बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों के कप्तानों को मुंबई बुलाया है और उनके सामने इस नियम की वापसी का प्रस्ताव रखा जाएगा। टीमों के कप्तान ही सर्वसम्मति से तय करेंगे कि गेंद पर लार लगाने के नियम की वापसी होनी चाहिए या नहीं।
कोरोना के दौरान बैन हुआ था नियम
आईसीसी (ICC) ने कोरोना के समय गेंद पर लार लगाने के नियम को बैन कर दिया था, जिससे संक्रमण न फैले। आईपीएल में भी इस नियम पर लगे बैन को माना गया। हालांकि आईपीएल का नियम क्षेत्र आईसीसी से परे है और ऐसे में इस नियम पर लगे बैन को आईपीएल के लिए हटाया जा सकता है, क्योंकि अब कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है। हालांकि इसका फैसला आईपीएल टीमों के कप्तानों को लेना है कि गेंद पर लार के इस्तेमाल को ग्रीन सिग्नल दिया जाए, या नहीं।
गेंदबाजों को मिल सकता है फायदा, बल्लेबाजों के लिए बुरी खबर
गेंद पर एक तरफ लार लगाने से इसकी चमक बनी रहती है। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है और उसकी दूसरी साइड खुरदुरी होती है, लार लगाने से उसकी एक साइड की चमक बनी रहती है। ऐसे में गेंदबाजों को गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है और इसे खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है।