scriptIPL 2025 में हो सकती है क्रिकेट के खतरनाक नियम की वापसी, बल्लेबाजों के लिए बुरी खबर! | IPL 2025: BCCI contemplates lifting saliva ban for tournament | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 में हो सकती है क्रिकेट के खतरनाक नियम की वापसी, बल्लेबाजों के लिए बुरी खबर!

Cricket Rule: 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है। इससे पहले बीसीसीआई क्रिकेट के एक खतरनाक नियम की वापसी के बारे में सोच रहा है।

भारतMar 20, 2025 / 12:30 pm

Tanay Mishra

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) का 18वां सीज़न 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस में आईपीएल के लिए ज़बरदस्त उत्साह है और एक बार फिर वो अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने और टी-20 के रोमांच के लिए उत्साहित हैं। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट के एक खतरनाक नियम की वापसी के बारे में सोच रहा है। इस नियम से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए यह एक बुरी खबर हो सकता है। क्या है वो नियम? आइए जानते हैं।

गेंद पर लार लगाने के नियम की हो सकती है वापसी

IPL 2025 के लिए बीसीसीआई गेंदबाजों के लिए गेंद पर लार (Saliva) लगाने के नियम की वापसी के बारे में सोच रहा है। इस बारे में बात करने के लिए बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों के कप्तानों को मुंबई बुलाया है और उनके सामने इस नियम की वापसी का प्रस्ताव रखा जाएगा। टीमों के कप्तान ही सर्वसम्मति से तय करेंगे कि गेंद पर लार लगाने के नियम की वापसी होनी चाहिए या नहीं।

कोरोना के दौरान बैन हुआ था नियम

आईसीसी (ICC) ने कोरोना के समय गेंद पर लार लगाने के नियम को बैन कर दिया था, जिससे संक्रमण न फैले। आईपीएल में भी इस नियम पर लगे बैन को माना गया। हालांकि आईपीएल का नियम क्षेत्र आईसीसी से परे है और ऐसे में इस नियम पर लगे बैन को आईपीएल के लिए हटाया जा सकता है, क्योंकि अब कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है। हालांकि इसका फैसला आईपीएल टीमों के कप्तानों को लेना है कि गेंद पर लार के इस्तेमाल को ग्रीन सिग्नल दिया जाए, या नहीं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Royals New Captain: राजस्थान रॉयल्स ने अचानक बदला कप्तान, रियान पराग को इतने मैचों के लिए दी जिम्मेदारी



गेंदबाजों को मिल सकता है फायदा, बल्लेबाजों के लिए बुरी खबर

गेंद पर एक तरफ लार लगाने से इसकी चमक बनी रहती है। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है और उसकी दूसरी साइड खुरदुरी होती है, लार लगाने से उसकी एक साइड की चमक बनी रहती है। ऐसे में गेंदबाजों को गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है और इसे खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है।

यह भी पढ़ें

Faf du Plessis को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले बने नामीबिया अंडर-19 टीम के कप्‍तान





Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 में हो सकती है क्रिकेट के खतरनाक नियम की वापसी, बल्लेबाजों के लिए बुरी खबर!

ट्रेंडिंग वीडियो