मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जो अब तक इस सीजन में खराब बल्लेबाजी करने के लिए फैंस की आलोचनाएं झेल रहे थे, रविवार को वानखेड़े में फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों-तरफ शॉट्स लगाए। रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया। रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले। रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए। रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सात मैच की सात पारियों में कुल 158 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान पर हैं।
रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 10 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। वानखेड़े में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और घर पर मुंबई ने
सीएसके के सामने शानदार जीत हासिल की। मैच में रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह आईपीएल में उनका 20वां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब था। इस अवॉर्ड को हासिल करते ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली के 19 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कोहली ने कुछ देर पहले ही
पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वह कोहली के आईपीएल करियर का 18वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड थी। उन्होंने इस रोहित शर्मा के 19 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि रात वाले मुकाबले में रोहित शर्मा फिर आगे निलक गए और उन्होंने 20वां POTM हासिल कर लिया।
आईपीएल में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
- 25 – एबी डिविलियर्स
- 22 – क्रिस गेल
- 20 – रोहित शर्मा*
- 19 – विराट कोहली
- 18 – डेविड वॉर्नर
- 18 – एमएस धोनी
ये भी पढ़ें:
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर? लगातार 3 जीत के साथ मुंबई की स्थिति बेहतर