scriptपहलगाम आतंकी हमला: 27 निर्दोषों की हत्या से लोगों में गुस्सा, अमित शाह पहुंचे कश्मीर, दिल्ली-मुंबई में अलर्ट | Kashmir Terror Attack: Terrorist attack on tourists in Pahalgam | Patrika News
राष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमला: 27 निर्दोषों की हत्या से लोगों में गुस्सा, अमित शाह पहुंचे कश्मीर, दिल्ली-मुंबई में अलर्ट

Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। इसमें एक की मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे है।

जम्मूApr 22, 2025 / 10:33 pm

Shaitan Prajapat

Jammu Kashmir Terrorist Attack:जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। हमलावरों ने इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई हैै। लश्कर के संगठन TRF ने पहलगाम टेररिस्ट अटैक की जिम्मेदारी ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस आतंकी हमले के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। श्रीनगर में अमित शाह की जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक जारी है। इस बैठक में एलजी मनोज सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद हैं।

दिल्ली और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र पुलिस सूत्रो के मुताबिक पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

आतंकी हमले में दो विदेशी नागरीकों को मौत

पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की मौत हुई। बताया जा रहा है कि ये लोग नेपाल आर यूएई के थे। दो से तीन आतंकियों ने 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इस हमले में कानपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र के चकेरी निवासी और सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी घटना पर सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी किया है। सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के अनुसार, आपातकालीन नियंत्रण कक्ष…
श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651
आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623

पीएम मोदी बोले, ‘आतंकियों का एजेंडा सफल नहीं होगा’

सऊदी अरब के दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: धर्म पूछकर चलाई गईं गोलियां, चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर


चश्मदीद ने बताया, नाम पूछा फिर मारी गोली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले चिंता बढ़ा दी है। इस साल 3 जुलाई 2025 से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और पहलगाम में ही बेस कैंप है। चश्मदीद ने दावा किया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी। एक चश्मदीद ने बताया कि एक शख्स आया और उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला शायद मुस्लिम नहीं है तो उसको गोली मार दी।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: लोगों ने लगाए पाकिस्तान होश में आओ के नारे, BJP नेताओं ने कहा- करारा जवाब मिलेगा


उमर अब्दुल्ला पहलगाम के लिए रवाना

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने आवास से पहलगाम के लिए निकल गए है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है और इसके दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।

PM मोदी ने अमित से फोन पर की बात, केंद्र ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिया है। इसके बाद अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े। आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी को घटना की जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें

कश्मीर के टूरिस्टों पर पहली बार नहीं हुआ हमला, देखें पूरा इतिहास, जब पर्यटक बने निशाना


12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि आतंकवादी हमले में 12 लोग घायल हो गए है। इनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन के बैसरन इलाके में आतंकवादियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की। सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं।

पाक आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को बनाया निशाना, मिलेगी सजा: BJP नेता रविंदर रैना

पहलगाम में हुई गोलीबारी की घटना पर भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला किया है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्धसैनिक बलों के बहादुर जवानों का सामना नहीं कर सकते। इन कायर आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। कुछ पर्यटकों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके को सेना और पुलिस ने घेर लिया है। इस हमले के दोषी आतंकवादियों और उनकी मदद करने वालों को सजा मिलेगी।

यह हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा: कांग्रेस नेता

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता विकार रसूल वानी ने कहा, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। वे पर्यटकों पर हमला क्यों कर रहे हैं? अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पर्यटकों पर निर्भर है। यह पर्यटकों पर हमला करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और सरकार को इस घटना की जांच करनी चाहिए।

सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हमले में 12 लोग घायल हुए हैं। अभी भी सुरक्षा बलों की टीम हालात की समीक्षा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पर्यटक राजस्थान से आए थे। यह एक टूरिस्ट क्षेत्र और गर्मियों की छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में लोग आते है।

फायरिंग के बाद लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में फायरिंग की तेज आवाजें सुनी गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद से पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में हैं। यह हमला उस समय हुआ है जब कश्मीर में टूरिज़्म सीजन अपने चरम पर है और घाटी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Hindi News / National News / पहलगाम आतंकी हमला: 27 निर्दोषों की हत्या से लोगों में गुस्सा, अमित शाह पहुंचे कश्मीर, दिल्ली-मुंबई में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो