बटलर के कैच छोड़ने पर जताई निराशा
मैच हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने पावरप्ले में ही हमसे गेम छीन लिया और इसका श्रेय उन्हें जाता है। कुछ चीजें ऐसी थीं, जो हम बेहतर कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर ऐसी बातें करना बहुत आसान है। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर के यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ मौके हमें जल्दी मिले, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन अब मुझे लगता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हमें एक टीम के रूप में काम करने की जरूरत है।
बताया दूसरी पारी में क्यों नहीं उतरे मैदान में
उन्होंने दूसरी पारी में खुद के बाहर बैठने को लेकर कहा कि मेरी पीठ में थोड़ी ऐंठन महसूस हुई। हमें इस मैच के बाद एक और मैच खेलना है। इसलिए फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। पिछले मैच में जो हुआ जीत या हार हम एक मैच को वैसे ही लेते हैं। अगला मैच अहमदाबाद में है, हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उम्मीद है कि हम इसे जारी रख पाएंगे। वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की
शुभमन गिल ने इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक शतकीय पारी को लेकर कहा कि ये उनका दिन था। उनकी बल्लेबाजी बहुत शानदार थी और उन्होंने अपने दिन का पूरा फायदा उठाया।